Admission Form
आवेदन पत्र भरने के निर्देश :- 1. अभियार्थी/छात्राये सभी सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही आवेदन पत्र को भरे। 2. अभियार्थी के द्वारा यह निश्चित कर लिया जाए की उसके द्वारा भरी गयी सभी प्रविष्टियां वैध एवम् सत्यापित है। 3. अभियर्थी द्वारा भरी गयी सभी सूचनाओं की सत्यता के लिए वह स्वम् ज़िम्मेवार होगा। 4. आवेदन पत्र भरने के बाद भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके महाविद्यालय कार्यालय में शीघ्र जमा करवाए। 5. अभियार्थी/छात्राये भरे हुए आवेदन पत्र के साथ 2 रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो तथा अपलोड किए हुए डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी ( स्वयं सत्यापित ) भी सलंग्न करे।